आईपीएल के 11वें सीजन में 26 वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जो कि एक हाई स्कोरिंग मैच हुआ। यह सुनने में आपको भी शायद थोड़ा चौंकाने वाला रहेगा है कि आज दिल्ली डेयरडेविल्स ने बड़ा स्कोर किया।
आईपीएल 2018 में यह खिलाड़ी खेलेगा बिलकुल फ्री में, नहीं लेगा एक रुपया भी
मैच में मुंबई के दो धुरंधर श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की जिसमें अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए धुआंधार 40 गेंदों पर 93 रन बना।
18 वर्षीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कल के मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले महज एक ही बल्लेबाज कर पाया था।
VIDEO: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों के नाम है सबसे लंबे छक्के
दरअसल आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने खरीदा था और उन्हें पिछले मैच में पहली बार खेलने का मौका दिया गया और एक बार फिर कल उन्हें टीम में जगह मिली और 62 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक बना दिया है।
शॉ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले यह संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 18 साल और 169 दिनों की उम्र में संजू सैमसन ने आईपीएल में अर्धशतक बनाया था और अब पृथ्वी शॉ की भी उम्र यही है। कुल मिलाकर यह एक अजीब रिकॉर्ड बना है।
IPL 2018: इस सीजन में एक या दो नहीं बल्कि इतने बल्लेबाज चूके है अपना शतक बनाने से
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसके चलते दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए। जवाब में 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 164 रन ही बना पाई और मैच 55 रनों से हार गई।